Dhanbad news: भौंरा ओपी क्षेत्र की एक महिला और उसकी 10 वर्षीया बच्ची को उत्तर प्रदेश के इटावा में बेचने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला किसी तरह भाग कर भौंरा पहुंची. गुरुवार को वह अपनी पुत्री, पिता व मामा के साथ भौंरा ओपी पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत की है. जिसमें उसने भौंरा 16 नंबर की रहने वाली गीता देवी नामक महिला पर धोखे से उनदोनों को बेचने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि गीता देवी बहला-फुसलाकर उसकी बेटी के भविष्य के लिए उसे नौकरी दिलाने की बात कहकर उसे और उसकी नाबालिग पुत्री को एक वाहन से अपने दामाद की मदद से 23 अप्रैल 25 को यूपी के इटावा ले गयी. जहां उन लोगों ने मां बेटी को शंकर ओझा नामक व्यक्ति के हवाले कर दिया. पीड़िता के मुताबिक उस व्यक्ति ने मां बेटी को अपने घर में एक दिन रखने के बाद बताया कि गीता देवी नामक महिला ने उसे और उसकी बेटी को डेढ़ लाख रुपये में उसके पास बेच दिया है. अब हम जो कहेंगे, वहीं तुम करोगी. पीड़िता ने बताया उसे व उसकी बेटी को अलग अलग किसी दूसरे स्थान पर रखा गया था. वहां उसके व उसकी पुत्री के साथ मारपीट व गाली गलौज कर जबरन काम कराया जाता था. साथ ही खाने में एक रोटी दी जाती थी. वहीं पुत्री जल्द युवा हो जाये, इसके लिए उसे इंजेक्शन भी दिया जाता था.
संबंधित खबर
और खबरें