जमीन व घर देने के नाम पर ठगी करने के मामले में मंगलवार को धनसार पुलिस ने मनईटांड़ के भवतारिणी पथ की रहने वाली पूजा कुमारी को गिरफ्तार किया है. न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं इस मामले में आरोपी पति आशीष कुमार गुप्ता फरार है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोयला नगर के समीप से पूजा कुमारी को गिरफ्तार किया है. वह कुछ दिनों से अपना घर बदलकर कुसुम विहार में किराये के मकान में रह रही थी. मंगलवार को अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए कोयला नगर गयी थी. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पूजा कुमार और उसके पति आशीष कुमार गुप्ता पर जमीन व घर दिलाने के नाम पर गांधी नगर के बीपी सिन्हा नर्सिंग होम के समीप रहने वाले अंजनी कुमार चौबे से 57 लाख रुपये की ठगी करने का मामला धनसार थाना में दर्ज है.
संबंधित खबर
और खबरें