Dhanbad News : धनबाद जिले के महुदा स्थित तारगा के जंगल में 29 मई की सुबह अज्ञात अवस्था में मिली एक महिला का शव के मामले की गुत्थी महुदा पुलिस ने सुलझा ली है. उक्त महिला की पहचान बोकाराे जिले के बालीडीह् थाना अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी के लखन चौधरी की पत्नी के रूप में हुई है. महिला की हत्या कर शव को यहां फेंका गया था. हत्या किसने, कैसे और क्यों की, झ्सके कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने तारगा फोरलेन स्थित एक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की, तो मामले का उद्भेदन हो पाया. सीसीटीवी में पुलिस को एक चारपहिया वाहन घटना की रात दिखा, जो कुछ ही देर में वापस भी लौटा. उस कार का डिटेल्स निकाले जाने के बाद घटना में शामिल लोगों तक पुलिस पहुंची. महुदा पुलिस ने बुधवार की देर रात बालीडीह थाना क्षेत्र से एक ही परिवार के चार लोगों को पकड़ कर महुदा थाना लायी है. उनसे पूछताछ की जा रही है. लाये गये व्यक्ति संजय साव, उसकी पत्नी व दो पुत्रियां हैं.
संबंधित खबर
और खबरें