Dhanbad: कुमारधुबी बाजार में पर्स चुरा कर भाग रही एक महिला को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ कर कुमारधुबी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. पोयलाडीह गांव की अन्ना लोहार अपनी बेटी के साथ खरीदारी करने बाजार आयी थी. इस दौरान एक महिला व उसकी बच्ची उसका पर्स निकाल कर भागने लगी. उक्त महिला ने बच्ची को पर्स देते हुए उसने भागने का इशारा किया. यह देख अन्ना ने शोर मचाया, तो लोगों ने महिला को ुपकड़ लिया. उसने बताया कि पर्स में पांच हजार रुपये थे. सूचना मिलने पर कुमारधुबी पुलिस पहुंची और महिला को ओपी ले गयी. उक्त महिला पहले भी चोरी करते पकड़ायी थी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उसने पर्स चुराने की बात से इंकार किया है. इस संबंध में कुमारधु0बी ओपी प्रभारी रोशन मिंज ने बताया कि पर्स चुराने के आरोप में महिला से पूछताछ चल रही है. इससे चोरी की बाइत से इंकार किया है. वह कभी रांची, तो कभी दूसरे जगह अपना पता बता रही है.
संबंधित खबर
और खबरें