गोविंदपुर-निरसा एलिवेटेड रोड का काम जल्द शुरू होगा. 26 मई को एनएचएआइ और निर्माण एजेंसी एसएंडपी कंपनी के बीच समझौता होगा. इसके बाद एलिवेटेड रोड का काम आगे बढ़ेगा. एसएंडपी कंपनी को काम अवार्ड कर दिया गया है. कागजी व बैंक गारंटी की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गयी है. इस बीच, गोविंदपुर के बाद शुक्रवार से निरसा एलिवेटेड रोड के लिए मिट्टी की जांच शुरू कर दी गयी. एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि गोविंदपुर और निरसा में एलिवेटेड रोड के निर्माण होने से ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी. एसएंडएस कंस्ट्रक्शन की ओर से निरसा में मिट्टी की जांच करायी जा रही है. सोमवार को एसएंडपी कंपनी के साथ एग्रीमेंट होगा. कौआबांध से रतनपुर तक बननेवाले एलिवेटेड रोड की कुल लंबाई चार किलोमीटर है. निरसा में देवियाना मोड़ से खुदिया फाटक तक एलिवेटेड सड़क की कुल लंबाई 3.7 किलोमीटर है. दोनों प्रोजेक्ट पर 670.64 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एसएंडपी कंस्ट्रक्शन ने जो डिजाइन तैयार किया है, उसे एप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें