Dhanbad News : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन मुगमा एरिया का क्षेत्रीय सम्मेलन शुक्रवार को निरसा स्थित गुरुदास भवन में संपन्न हुआ.अध्यक्षता आगम राम, मागन बाउरी, विनय सिंह और मो. अख्तर ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन से पहले दिवंगत नेताओं व पहलगाम में मृत लोगों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान निरसा के हटिया मोड़ एवं टेलीफोन एक्सचेंज के समीप एके राय एवं एसके बक्शी की याद में स्मृति द्वारा बनाया गया था. उद्घाटन सत्र में विधायक एवं जेबीसीसीआइ सदस्य अरूप चटर्जी ने कहा कि आज मजदूरों के समक्ष बहुत सारी चुनौतियां हैं. कोयला उद्योगों के निजीकरण व केंद्र द्वारा लाये गये 44 श्रम कानून को समाप्त करने के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है. आज सबसे बड़ी चुनौती कोयला उद्योग को बचाने की है. कोलियरियां बंद हो रही हैं और एमडीओ और रेवेन्यू शेयरिंग के नाम पर कोलियरी को कॉर्पोरेट एवं निजी हाथों बेचा जा रहा है. संयुक्त महासचिव मानस चटर्जी तथा संगठन मंत्री आनंदमयी पाल ने भी संबोधित किया. क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम ने प्रतिवेदन पेश किया.
संबंधित खबर
और खबरें