Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा रीजनल अस्पताल परिसर से गुरुवार को अस्पताल कर्मी जीवन कृष्ण चक्रवर्ती की जेएच 09 के 6601 नंबर की बाइक की चोरी हो गयी. वह चास कालापत्थर का निवासी है. प्रतिदिन बाइक से ड्यूटी करने रीजनल अस्पताल में डुमरा आता है. अस्पताल परिसर में बाइक खड़ी कर कार्यस्थल पर काम कर रहा था. उसी दौरान उसकी बाइक चोरी हो गयी. सूचना मिलने पर बाघमारा पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. कर्मी ने इसकी शिकायत बाघमारा पुलिस से की है.
संबंधित खबर
और खबरें