Yellow Alert of Rain Thunderstorm: बोकारो और धनबाद में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. दोनों जिलों में तेज हवाओं के साथ वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इसका येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
अगले 3 घंटे में वर्षा-वज्रपात की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि गुरुवार को बोकारो और धनबाद जिले के कुछ भागों में अगले एक से 3 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. मेघ गर्जन और वज्रपात होने की भी आशंका है.
तेज हवाएं चलेंगी, सावधान रहें लोग – मौसम विभाग
उन्होंने बताया कि इन दोनों जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. इसलिए दोनों जिलों के लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें लोग
मौसम विभाग की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि दोनों जिलों के लोग बेहद सावधान और सतर्क रहें. सुरक्षित जगहों पर शरण ले लें. किसी भी सूरत में किसी पेड़ के नीचे न जायें. बिजली के खंभों से भी दूर रहें.
किसानों को सलाह- मौसम सामान्य होने पर ही खेत में जायें
मौसम विभाग ने किसानों से भी कहा है कि खराब मौसम के दौरान वे खेतों की ओर न जायें. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. मौसम सामान्य होने के बाद ही खेतों की ओर जायें.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में सक्रिय है मानसून, इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
झारखंड में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी केंद्र सरकार, गढ़वा में बोले नितिन गडकरी
नितिन गडकरी को गढ़वा से आना था रांची, क्यों चले गये गया?