Dhanbad News: धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक एक ट्रेन मिलने की उम्मीद है. इस ट्रेन को सीआइसी सेक्शन होकर संचालित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. अनुमति मिलती है तो धनबाद से यह पहली ट्रेन होगी जो मुंबई तक चलेगी. धनबाद के लोगों की सालों पुरानी मांग पूरी हो जायेगी. झारखंड रेल यूजर्स की ओर से मांग को एक्स पर रखा गया है. झारखंड रेल यूजर्स की टीम एवं धनबाद की जनता द्वारा 03397/98 धनबाद नासिक रोड स्पेशल के मुंबई विस्तार के लिए लगातार मांग उठायी जा रही है. इस ट्रेन के विस्तार की जगह दूसरी ट्रेन को चलाने की तैयारी है.
संबंधित खबर
और खबरें