Dhanbad News: नयी शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय यूजी कोर्स को तीन वर्ष में छोड़ने पर छात्रों को स्नातक की डिग्री मिलेगी. इसे ध्यान में रखते हुए, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कॉलेजों में अध्ययनरत यूजी सत्र 2022-26 के छात्र, जिन्होंने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं, कोर्स छोड़ सकते हैं. क्योंकि एनइपी के नियमानुसार उन्हें स्नातक डिग्री प्रदान की जायेगी. इस डिग्री के आधार पर छात्र उच्चतर शिक्षा के अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं, लेकिन छात्रों को ऑनर्स डिग्री प्राप्त करने के लिए चार वर्षीय कोर्स पूरा करना होगा. वहीं, जो छात्र तीसरे वर्ष में कोर्स छोड़ना चाहते हैं, उन्हें अपने कॉलेज के माध्यम से आवेदन करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें