मैथन डैम गोगना छठ घाट में नहाने के दौरान डूब जाने से बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले पिंटू चौधरी (27 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार दिन लगभग तीन बजे की है. वह बुधवार को ही धनबाद आया था. धनबाद से पांच युवकों की टीम मैथन डैम घूमने आयी थी. पांचों युवक नशा में धुत थे और मैथन डैम के गोगना छठ घाट में नहाने उतरे थे. इसी क्रम में पिंटू डैम में डूब गया. यह देख उसके अन्य साथियों के हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जमा हो गये और मैथन पुलिस को घटना की सूचना दी.
संबंधित खबर
और खबरें