Dhanbad News: ऑनलाइन नौकरी के लालच में युवा बन रहे साइबर ठगी के शिकार
Dhanbad News: प्रभात खबर के जागरूकता अभियान के तहत बीएसएस महिला कॉलेज में कार्यक्रम, बोले डीएसपी संजीव कुमार
By MANOJ KUMAR | May 8, 2025 2:30 AM
Dhanbad News: साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान की अगली कड़ी बुधवार को एलसी रोड स्थित बीएसएस महिला कॉलेज में आयोजित की गयी. विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए और साइबर ठगी से बचने के उपायों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के साइबर डीएसपी संजीव कुमार विशिष्ट अतिथि साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अक्षय कुमार व कॉलेज की प्राचार्या डॉ करुणा थे. कार्यक्रम में डॉ मीरा सिन्हा और एनएसएस को-ऑर्डिनेटर दिलीप सिन्हा समेत सभी शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मी व छात्राएं मौजूद थे.
चाइनीज ऐप्स और अनजान कॉल्स से रहे सावधान :
साइबर थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने कहा कि अनजान नंबरों से आने वाले वीडियो कॉल को रिसीव न करें. कई बार ये कॉल फर्जी होते हैं और अश्लील सामग्री के माध्यम से ब्लैकमेलिंग की जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि चाइनीज ऐप्स के जरिए उपयोगकर्ताओं की जानकारी चोरी कर ली जाती है और उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. कई ऐप्स में मैलवेयर होते हैं, जो फोन की बैंकिंग जानकारी चुराकर खातों से पैसे निकाल लेते हैं. ये ऐप्स हमारी संस्कृति और निजता को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल लॉक रखना चाहिए और पहचान छिपाकर इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने साइबर ठगी के शिकार होने पर तुरंत डायल 1930 करने या एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत करने की सलाह दी. कहा कि ठगी की जानकारी जल्दी देने पर बैंक से पैसे को रोका जा सकता है.
प्राचार्या व शिक्षकों ने की अभियान की सराहना :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .