धनबाद के चिल्ड्रेन पार्क, हीरापुर और बेकारबांध का मामला फिर गरमा गया है. मंगलवार को हुई जिला परिषद सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में इन दोनों परिसरों को नगर निगम से वापस लेने का निर्णय लिया गया. इसके लिए नगर निगम को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने बताया कि चिल्ड्रेन पार्क, जो जिला परिषद की स्वामित्व वाली भूमि पर स्थित है, उसपर नगर निगम कब्जा कर पार्किंग शुल्क वसूल रहा है. यह अवैध है. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें