दुमका. दुमका जिले में 108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है और न ही उन्हें उचित सुविधाएं मिल रही हैं. इस कारण उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है और वे आंदोलन की तैयारी में हैं. सोमवार को दुमका जिले के 108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बकाया वेतन एवं अन्य समस्याओं को लेकर सिविल सर्जन से मिला और ज्ञापन सौंपा. कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बताया कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है और उनकी अन्य मांगें भी पूरी नहीं की जा रही हैं. वेतन न मिलने के कारण उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि दुमका जिले में 108 एंबुलेंस सेवा के तहत कार्य कर रहे कर्मियों का शोषण किया जा रहा है और उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने बताया कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर 11 मार्च को हड़ताल की गई थी. हड़ताल के बाद कंपनी ने आश्वासन दिया था कि श्रम अधिनियम के तहत न्यूनतम मानदेय के रूप में कुशल श्रेणी का पारिश्रमिक दिया जाएगा और ओवरटाइम का भुगतान भी किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने अपना वादा पूरा नहीं किया. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 30 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि वह कंपनियों को निर्देश दे कि वे कर्मचारियों की मांगों को पूरा करें. साथ ही सरकार से अपील की गई है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए. इस अवसर पर गौरव कुमार मंडल, विकास कुमार गोस्वामी, मनोरंजन कुमार, मोहम्मद आसिफ अंसारी, राजेश कुमार, तपन पंडित, अमित कुमार, जितेंद्र मांझी, इजहार अंसारी, अभिषेक कुमार महतो, मनोज महतो, रमेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें