स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी ने लगायी मुहर संवाददाता, दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी (एसएफसीएसी) की बैठक हुई. एसएफसीएसी कमेटी के सदस्य सचिव सह जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने उपायुक्त के समक्ष विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त 152 आवेदन व उनसे संबंधित सभी वांछित दस्तावेज प्रस्तुत किया. प्राप्त आवेदनों के आलोक में नियमानुकूल सभी बालकों का गृह सत्यापन, आर्थिक व सामाजिक जांच कराये जाने की जानकारी ली गयी. सभी बालक किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत सीएनसीपी की श्रेणी में आते हैं. बाल कल्याण समिति द्वारा सभी बालक सीएनसीपी घोषित एवं अनुशंसित हैं. उपायुक्त ने समिति को निदेशित किया कि स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर योजना अनाथ, असहाय तथा अक्षम बच्चों के लिए हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि इस प्रकार के बच्चे कहीं मिलते हैं, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर योजना से आच्छादित करें. ऐसे बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण प्राप्त हो सके. मौके पर कमेटी सदस्य सचिव सह जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र, सदस्य संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत) दीपा साहू , सदस्य विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के मैनेजर तारिक अनवर, सदस्य शकुंतला दुबे समेत अन्य सहकर्मी मुबारक अंसारी तथा निक्कू कुमार साह उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें