मामला फर्जी प्रमाण पत्र का: गोपीकांदर प्रखंड के 17 सहायक अध्यापक किये गये कार्यमुक्त

मामला फर्जी प्रमाण पत्र का: गोपीकांदर प्रखंड के 17 सहायक अध्यापक किये गये कार्यमुक्त

By ANAND JASWAL | May 2, 2025 7:24 PM
feature

प्रतिनिधि, गोपीकांदर : गोपीकांदर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने वाले 17 सहायक अध्यापकों पर गाज गिर गई है. राज्य सरकार द्वारा जारी एक पत्र के अनुरूप कराई गई जांच में पाया गया है कि उक्त 17 शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी हैं. यानी अब तक ये 17 शिक्षक बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ा रहे थे, जबकि उनके अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र ही फर्जी निकले हैं. पत्र में यह स्पष्ट कहा गया है कि जिन सहायक अध्यापकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्रयाग महिला विद्यापीठ इलाहाबाद, भारतीय शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, राजकीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश, हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग इलाहाबाद और हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद से जारी किए गए हैं, वे प्रमाण पत्र वैध नहीं हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार की अधिसूचना संख्या 16/य0 1-04/2022-238 दिनांक 14 फरवरी 2022 की कंडिका संख्या 7 (v) के आधार पर सूची में अंकित सभी सहायक अध्यापकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के जिला स्तरीय कार्यालय से बीइइओ को निर्गत पत्र में यह भी बताया गया है कि कार्यालय के पत्रांक 424, दिनांक 5 अप्रैल 2025 के माध्यम से पूर्व में भी इस विषय में सूचित किया गया था. पत्र में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर उपरोक्त आलोक में कार्रवाई करते हुए की गई कार्रवाई की सूचना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं. क्या कहते हैं बीइइओ जिला कार्यालय से प्राप्त पत्र के अनुसार 17 पारा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इन 17 पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र वैध नहीं हैं. सभी को कार्यमुक्त कर दिया गया है और उनका मानदेय भी बंद कर दिया गया है. इन सभी शिक्षकों को जिला कार्यालय बुलाया गया था, ताकि विभाग आगे की कार्रवाई कर सके. सुरेंद्र हेंब्रम, बीइइओ ————————- जिला शिक्षा कार्यालय से जारी 17 शिक्षकों के नाम अश्वनी कुमार तिवारी, यूएमएस मोहुलडाबर, शोभा देवी यूएमएस कुश्चिरा, आनंद मरांडी और अंसुता हेम्ब्रम यूपीएस खटांगी, मदन बास्की और स्टीफन हेम्ब्रम यूएमएस खाजुरडंगाल, जॉन किस्कू यूपीएस आमझारी भुटू टोला, महेश्वर टूडू यूपीएस कलाईपूरा कोसल टोला, सुनीता हेम्ब्रम यूएमएस ओडमो, रामजतन हांसदा यूएमएस अमझारी, बबलू देहरी यूपीएस सिलंगी पहाड़, इलियास सोरेन यूपीएस चिरुडीह, उकील मरांडी यूएमएस ओडमो, कविता हांसदा एनपीएस टेसाफूली, फुलमनी हेम्ब्रम यूपीएस ओडमो जंगल टोला, डोली दुरसिला मरांडी एनपीएस पिंडरगाड़िया, मगदालीना मुर्मू यूपीएस गुम्मापहाड़ी का नाम शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version