दुमका. राज्य में नयी नीति के तहत शराब की बिक्री होने है. इसे लेकर पूर्व में संचालित शराब दुकानों का भौतिक सत्यापन करते हुए स्टॉक, डिपॉजिट राशि और अन्य अभिलेखों की जांच करने के बाद नियमानुसार दुकान को सील किया जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक प्रीतिनंदन भगत ने बताया कि पहले दिन 17 दुकानों को सील किया गया है. पुरानी व्यवस्था में अभी दुमका जिले में 82 शराब की दुकानें चल रही थी, जिनमें से 35 विदेशी शराब की, 25कंपोजिट शराब की तथा 22 देशी शराब की दुकानें थी. नयी नीति के तहत कंपोजिट दुकानें ही संचालित होंगी. यानी एक ही दुकान में विदेशी के साथ देशी शराब भी उपलब्ध होगा. हालांकि अभी तय नहीं हो पाया है कि नयी प्रक्रिया से जिले में कितने शराब दुकान संचालित होंगे. मंगलवार को पांच टीमों के द्वारा दुमका, रानीश्वर व काठीकुंड सहित विभिन्न इलाके में शराब दुकानों की विडियोग्राफी कराते हुए ऑडिट की गयी. काठीकुंड प्रतिनिधि के मुताबिक क्षेत्र के एक खुदरा शराब दुकान को सील कर दिया गया. सीलिंग की यह कार्रवाई अंचल अधिकारी ममता मरांडी और उत्पाद विभाग के राहुल कुमार की संयुक्त टीम द्वारा की गयी. मौके पर अधिकारियों ने दुकान का भौतिक सत्यापन करते हुए स्टॉक, डिपॉजिट राशि और अन्य अभिलेखों की जांच करने के बाद नियमानुसार दुकान को सील किया. कार्रवाई के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गयी. सीओ श्रीमती मरांडी ने बताया कि विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में दुकान को सील किया गया. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगली अनुसूची के तहत प्रखंड क्षेत्र की अन्य दुकानों को भी नियमानुसार सील किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें