बासुकिनाथ. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बासुकिनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में पेड़ा दुकानों और भोजनालयों की जांच अभियान चलाया. इस दौरान दुकानों में रखी गई खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई. जांच में पेड़ा गली की एक दुकान से 200 किलो से ज्यादा फंगस लगा हुआ पेड़ा बरामद किया गया, जिसे तुरंत जब्त कर नष्ट कर दिया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि श्रावणी मेला में हर दिन हजारों श्रद्धालु पूजा करने बासुकिनाथ आते हैं और वे यहां के भोजनालयों व प्रसाद की दुकानों से खाने-पीने की चीजें खरीदते हैं. इसलिए खाने की चीजों की गुणवत्ता बनाए रखना बहुत जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र की दुकानों की लगातार जांच की जा रही है. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कई दुकानों में साफ-सफाई की कमी है. इस वजह से कुल 11 हजार रुपये का जुर्माना कई दुकानदारों पर लगाया गया. अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में किसी भी दुकान में मिलावटी या खराब खाद्य सामग्री पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई दुकानदार बार-बार घटिया या मिलावटी सामान बेचते हुए पकड़ा गया, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दुकान भी बंद की जा सकती है. जांच आगे भी जारी रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें