सरैयाहाट के 29 सहायक अध्यापकों की नौकरी संकट में

फिलहाल उन्हें चिह्नित कर सेवा देने पर रोक लगा दी गयी है. बर्खास्तगी को लेकर शिक्षा विभाग माथापच्ची करने में जुटा है. उल्लेखनीय है कि झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 के लागू होने के बाद फिर से सभी सहायक अध्यापकों यानि पारा शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच शुरू की गयी थी.

By ANAND JASWAL | April 24, 2025 6:55 PM
an image

कार्रवाई. शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र संदिग्ध पाये जाने पर सेवा देने पर लगी रोक बीआरसी से स्कूल प्रबंधन कमेटी को भेजा गया पत्र प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट प्रखंड के 29 सहायक अध्यापकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र संदिग्ध पाये जाने के बाद उनकी नौकरी संकट में पड़ गयी है. फिलहाल उन्हें चिह्नित कर सेवा देने पर रोक लगा दी गयी है. बर्खास्तगी को लेकर शिक्षा विभाग माथापच्ची करने में जुटा है. उल्लेखनीय है कि झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 के लागू होने के बाद फिर से सभी सहायक अध्यापकों यानि पारा शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच शुरू की गयी थी. नियमावली के कंडिका 8(ii) में प्रावधान किया गया है कि कार्यरत सभी प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को आकलन परीक्षा में तभी सम्मिलित किया जायेगा, जब उनके प्रमाण-पत्र सत्यापन के बाद वैध पाये जायेंगे. बताया जा रहा है कि इन अध्यापकों का प्रमाण-पत्र जिन संस्थानों ने जारी किया है, उनकी वैधता ही संदिग्ध है. शिक्षा विभाग के बीपीओ सरोज झा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति को अग्रेतर कार्रवाई के लिए बीआरसी स्तर से पत्र जारी किया गया है. फोटो- प्रखंड संसाधन केंद्र सरैयाहाट प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने किया योगदान सरैयाहाट. प्रखंड के नये शिक्षा प्रसार पदाधिकारी करुणा रानी मंडल ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया है. नये बीइइओ ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचकर ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें, ताकि सभी प्रशासनिक कार्य सहज हो सके. कहा कि बेहतर विधि व्यवस्था बनी रही. इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. स्कूलों में बच्चों के लिए बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version