झारखंड : दुमका में महिला के साथ छेड़खानी मामले में 3 दोषियों को 2 साल की सजा, 10 हजार का लगा जुर्माना

दुमका की कोर्ट ने महिला के साथ छेड़खानी करने के मामले में तीन दोषियों को दो-दो साल की सजा सुनायी. साथ ही 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया. बताया गया कि 25 अप्रैल, 2015 की यह घटना है, जब घर पर पति के नहीं रहने पर तीनों दोषियों ने महिला के साथ छेड़खानी किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2023 8:29 PM
feature

Jharkhand News: दुमका के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार यादव की अदालत ने महिला के साथ छेड़खानी करने करने के मामले में तीन दोषियों को दो-दो साल की सजा सुनायी. साथ ही तीनों को 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. इस मामले में सरकार की ओर से सहायक लोक अभियोजक खुशबुद्दीन अली ने पैरवी की न्यायालय में छह गवाह पेश किये.

तीन दोषियों को दो साल की सुनायी सजा

अदालत ने जरमुंडी थाना कांड संख्या 74/2015 में बुधवार को सजा के बिंदु पर दोनों पक्षों की ओर से बहस सुनने के बाद दोष सिद्ध आरोपी जरमुंडी थाना क्षेत्र के खुर्द बेलगुमा के मिथुन उर्फ चंदन कुमार मिश्रा, सोनू सिंह और किशन राम को भादवि की धारा 354 ए के तहत दो साल और धारा 448 के तहत छह महीने कारावास की सजा सुनायी. वहीं, तीनों आरोपियों को 10-10 का जुर्माना भी लगाया.

Also Read: झारखंड : बीरेंद्र राम की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने 39.28 करोड़ की सपंत्ति किया जब्त, 36 लाख रुपये भी बरामद

क्या है मामला

जरमुंडी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर भादवि की धारा 354 ए सहित अन्य धाराओं के तहत एक नामजद सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध 25 अप्रैल, 2015 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़ित महिला घटना के समय अपनी बच्चियों के साथ घर में अकेली थी. पति किसी काम से बाजार गया था. तभी उसी गांव का रहने वाला मिठुन अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके घर आया और पानी पिलाने की बात कह कर घर से बाहर बुलाने लगा. बीमार होने की बात कह कर महिला ने चापाकल से पानी पी लेने की बात कहकर घर से निकलने से मना कर दिया, तो उसने जबरदस्ती हाथ पकड़ कर घर से बाहर खींचने लगा. पीड़िता ने इसका विरोध करते हुए युवक घर से बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर दिया, तो आरोपियों ने उसके पति की गला दबाकर हत्या करने की धमकी देने लगा. इसके कुछ देर पति घर लौटे, तो उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version