दुमका में 2 सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, मसलिया में डेढ़ घंटे रोड जाम

दुमका में 2 सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. मसलिया में हुए एक हादसे के बाद डेढ़ घंटे तक लोगों ने रोड जाम कर दी. सीओ ने कहा है कि एक लाख रुपए मुआवजा का प्रावधान है.

By Mithilesh Jha | April 28, 2024 2:49 PM
feature

दुमका जिले में रविवार (28 अप्रैल) को 2 सड़क दुर्घटनाओं 3 लोगों की मौत हो गई. दुमका नगर में अज्ञात वाहन से कुचलकर 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि मसलिया में ट्रेलर के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गई. अधेड़ की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक रोड को जाम कर दिया.

दुमका में अज्ञात वाहन से कुचलकर 2 युवक की मौत

दुमका नगर में रिंग रोड बाईपास मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आंदीपुर के पास अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान दुमका शहर के न्यू बांधपाड़ा मोहल्ला के अखलेश कुमार साह (45) और पुलिस लाइन मजिस्ट्रेट कॉलोनी के धर्मेंद्र कुमार दास (35) के रूप में हुई है. दोनों बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. आंदीपुर गांव के पास अज्ञात वाहन से कुचलकर दोनों की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

मसलिया में अधेड़ की मौत, गुस्साये लोगों ने रोड को जाम किया

मसलिया थाना क्षेत्र के लहरजोरिया स्टेडियम मैदान के पास ट्रेलर के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना साहिबगंज-गोबिंदपुर मुख्य पथ के लहरजोरिया मैदान के पास सुबह करीब पौने 9 बजे हुई. गोलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय आनंद भंडारी दुमका वाली बस में चढ़ने के लिए सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर ने उन्हें धक्का मार दिया. आनंद भंडारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर लेकर फरार हो गया.

Also Read : दुमका के रानीश्वर में मेले से लौटते वक्त पलटी टेंपो, एक की मौत, चार घायल

मुआवजे की मांग पर लोगों ने रोड को कर दिया जाम

मृतक के परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया. ट्रेलर को पकड़ने व मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांगो पर डेढ़ घंटे तक लोग तेज धूप में सड़क पर डटे रहे. सूचना मिलने पर मसलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया.

नवासर गांव में दास होटल में खड़ा मिला ट्रेलर, पुलिस ने किया जब्त

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी की खोजबीन शुरू की गई. पुलिस को नवासर गांव के दास होटल में ट्रेलर खड़ा मिला. पुलिस ने ट्रेलर (एनएल 01एजी 2532) को जब्त कर लिया. मसलिया के सीओ रंजन यादव एवं बीडीओ मो अजफर हसनैन भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को उचित मुआ‍वजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने रोड को खाली कर दिया.

परिजनों का आरोप- चालक की लापरवाही से हुई आनंद की मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया. परिजनों की मानें, तो चालक की लापरवाही की वजह से आनंद की मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि आनंद सुबह से तैयार होकर भांजी की शादी में लकड़ापहाड़ी जाने के लिए घर से पैदल निकला था. मुख्य पथ पर बस में चढ़ने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरा दुमका की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

सीओ बोले- एक लाख रुपए मुआ‍वजा का है प्रावधान

इस संबंध में अंचल अधिकारी रंजन यादव ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मौत पर आपदा के तहत एक लाख रुपए मुआवजा का प्रावधान है. मृतक के आश्रित को यह रकम दी जाएगी. वहीं बीडीओ मो अजफर हसनैन ने कहा कि मृतक की पत्नी को विधवा सम्मान पेंशन एवं आवास देने का भी आश्वासन दिया गया.

Also Read : दुमका में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो लोग घायल

Also Read : हादसे में विश्वभारती विवि के प्रोफेसर, उनकी पत्नी व बेटी घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version