प्रतिनिधि, नोनीहाट. सोमवार सुबह दुमका-भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र में जिओ पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नोनीहाट से हंसडीहा की ओर जा रही दो मोटरसाइकिलों में से एक (बीआर 10 ए 4356) पर राजकुमार चौरसिया (42 वर्ष) और संजय चौरसिया (55 वर्ष), मोहनपुर भागलपुर के निवासी, बाबा बासुकिनाथ धाम में जल चढ़ाकर लौट रहे थे. दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार जीतू ततवा (20 वर्ष), भालकी निवासी, पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप की ओर मुड़ा, तभी पीछे से आ रही उक्त मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोनीहाट पहुंचाया, जहां से उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया गया. हंसडीहा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें