खाद्य सुरक्षा दल ने की जांच, दुकानदार पर 26500 रुपये का लगा जुर्माना प्रतिनिधि, बासुकिनाथ श्रावणी मेला बासुकिनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को यहां के दुकानों व होटलों में गुणवत्तापूर्ण प्रसाद व भोजन सामग्री मिले. इसके लिए यहां डीसी के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. बासुकिनाथ में चल रहे पेड़ा दुकानों में नकली पेड़ा की बिक्री जोरों पर हो रही है. खाद्य सुरक्षा दल ने जांच अभियान चलाया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार समेत साहिबगंज के दिनेश मरांडी व रांची से आयी टीम ने प्रसाद दुकानों व भोजनालयों में गुणवत्ता की जांच की. इस क्रम में 300 किलोग्राम ऑयल, सिंथेटिक खोवा, बिस्कुट आदि से बना पेड़ा जब्त कर नष्ट किया गया. दुकानदार पर 26 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. होटलों में औद्योगिक रंग मिला बुंदिया व हल्दी को नष्ट कराया गया. मेला क्षेत्र में संचालित भोजनालयों में औचक निरीक्षण कर केमिकल युक्त सामग्री को हटवाया गया. खाद्य सुरक्षा दल ने एक दर्जन से अधिक पेड़ा प्रसाद की दुकानों में छापेमारी कर सैंपल कलेक्ट किया. बता दें कि मेला क्षेत्र के कुछ दुकानदारों के द्वारा चंद रुपयों के मुनाफे के चक्कर में सिंथेटिक खोआ एवं आरारोट, आटा, मैदा व अन्य केमिकल युक्त सामग्री से मिलावटी व नकली पेड़ा बनाया जा रहा है. दुकानों से 69 सैंपल कलेक्ट कर उसे जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा जा रहा है. पेड़ा दुकान से नकली खोआ एवं पेड़ा जब्त कर उसे नष्ट किया. खाद्य विश्लेषक लैब तकनीशियन शुभम कुमार, उदय कुमार, खाद्य सुरक्षा कर्मचारी नटवर साह ने जांच की.
संबंधित खबर
और खबरें