रानीश्वर. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को रांगालिया पंचायत के विभिन्न पीडीएस दुकान, मनरेगा योजना तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर रांगालिया का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने सूरजमुखी एसएचजी पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया. दुकान को जून के लिए 25 मई को ही 61 बोरा चावल और 13 बोरा गेंहू समेत 37 क्विंटल खाद्यान्न डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है. विवरण 5 जून से किया जाना है. इस क्रम में माह जून का एक भी बोरा खाद्यान्न उपलब्ध नहीं पाया गया.एसएचजी के अध्यक्ष ललिता मरांडी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि कई महीने से अनाज की कमी होने के कारण पहले ही अनाज वितरण कर दिया गया है. वितरण पंजी का अवलोकन करने पर यह स्पष्ट हुआ कि 19 मई के बाद कोई खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया है. वितरण पंजी में यह भी अंकित नहीं है कि किस कार्डधारी को कितना खाद्यान्न दिया गया है. बीडीओ ने कहा कि सभी बातें स्पष्ट कर रहीं हैं कि पीडीएस दुकानदार सूरजमुखी एसएचजी के द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरती जा रही है. प्रखंडस्तरीय कमेटी गठन कर मामले की जांच करायी जायेगी. जांच प्रतिवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त पीडीएस दुकान एसएचजी रांगालिया और जयंती एसएचजी रांगालिया का भी निरीक्षण किया गया, जहां जून के लिए उपलब्ध कराये गये खाद्यान्न दुकान में पाया गया. तथा इसी पंचायत में मनरेगा से निर्माणाधीन सुकर शेड निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर लाभुक से जल्द निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया. पंचायत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर रांगालिया का भी निरीक्षण के क्रम में बंद पाया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि यहां प्रतिनियुक्त सभी सीएचओ और एएनएम आज सीएचसी में मासिक बैठक में उपस्थित हुए है.
संबंधित खबर
और खबरें