Lead News : जिले के 4404 पीवीटीजी परिवारों को मिलेगा आवास

संताल परगना के दुमका जिले में वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन-यापन कर रहे आदिम जनजाति समाज के परिवारों की बदहाली दूर करने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से कई काम हो रहे हैं.

By ANAND JASWAL | May 12, 2025 6:36 PM
feature

पीएम-जनमन. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत हो रहा कार्य

संताल परगना के दुमका जिले में वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीवन-यापन कर रहे आदिम जनजाति समाज के परिवारों की बदहाली दूर करने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से कई काम हो रहे हैं. इलाके की तस्वीर बदल रही है, जो गांव पहले सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रहे थे, अब एक आदर्श ग्राम बनने की राह पर है. प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 4404 पीवीटीजी लाभुकों को आवास की स्वीकृति मिली है, जिससे पहले झोपड़ी में रहने वाले इन पीवीटीजी परिवारों को अपना पक्का मकान मुहैया हो पायेगा. दुमका जिला के अंतर्गत 15 वनधन विकास केंद्र संचालित हैं, जिससे महिलाओं को गांव और वन क्षेत्र में ही वन उपज पर स्थानीय रोजगार मिला है. इस कारण पलायन कम हुआ है. योजना के तहत महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार एवं घरेलू उद्योग के माध्यम से अपना आय का साधन में बढ़ावा मिला है. जिला को पीवीटीजी बहुल क्षेत्र में चार मल्टीपर्पस सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है, जबकि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम में हर घर जल योजना से स्वच्छ पेयजल की सुविधा का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है.

स्कूलों में बच्चों को दिलायी जा रही ऑनलाइन शिक्षा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना एवं आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनने से लोगों को ग्राम से शहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ता है. गांव में स्कूलों में कंप्यूटर एवं डिजिटल क्लासरूम के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करायी जा रही है. महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण दिया जाता है, जिससे कई महिलाओं ने बकरी पालन, हस्तशिल्प और कृषि आधारित लघु उद्योग शुरू किया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामों में पक्की सड़क का निर्माण हुआ है. वर्तमान में 34 सड़को का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे बाजार और प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचना आसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version