रोजगार मेले में 79 अभ्यर्थी चयनित, 131 हुए शॉर्टलिस्टेड

राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया.

By ANAND JASWAL | June 13, 2025 7:10 PM
feature

संवाददाता, दुमका राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय दुमका द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसमें निजी क्षेत्र के आठ नियोजकों व नियोजक प्रतिनिधियों द्वारा कुल 3051 रिक्तियों के साथ मेले में भाग लिया. प्रचार-प्रसार की कमी की वजह से मेले में लगभग 245 आवेदक-आवेदिकाएं ही सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 79 चयनित व कुल 131 शॉर्टलिस्टेड किये जा सके. बता दें कि रोजगार मेला का आयोजन नियोजक एवं रोजगार के लिए इच्छुक आवेदक-आवेदिकाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का काम नियोजनालय करती है. मेले में आवेदक-आवेदिका अपनी इच्छानुसार नियोजक द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं एवं सेवा शर्त्तों की जानकारी प्राप्त करते हुए रोजगार मेला से लाभान्वित होते हैं. ऐसी रिक्तियों की सूचना www.jharniyoajn.jharkhand.gov.in पोर्टल पर भी प्रदर्शित की जाती है. मेले में नियोजन पदाधिकारी प्रीति कुमारी व मो जावेद अंसारी, लिपिक शिव नंदन प्रसाद व जय प्रकाश सिन्हा के अलावा मनीष कुमार, सूरज कुमार, अशोक कुमार, पंकज कुमार मंडल, विशाल कुमार के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version