अभियंताओं ने किया स्थल का निरीक्षण प्रतिनिधि, रानीश्वर कुमिरदहा पंचायत के रांगामेटिया से गिरिपुर के बीच जोरिया में पुल निर्माण को लेकर रविवार को स्थल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिप सदस्य बिमान सिंह, जिला परिषद के सहायक अभियंता शिवमंगल मुर्मू व कनीय अभियंता गौरव कुमार के साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे. कुमिरदहा पंचायत के रांगामेटिया से गिरिपुर के बीच जोरिया में पुल निर्माण हो जाने से सादीपुर पंचायत के विभिन्न गांवों के अलावा कुमिरदहा पंचायत के रांगामेटिया तथा रांगालिया पंचायत के पाथरचाल गांव की दूरी प्रखंड मुख्यालय से कम हो जायेगी. रांगामेटिया के चारों ओर सादीपुर पंचायत के गांव है. रांगामेटिया के मतदाताओं को वोट देने के लिए सादीपुर पंचायत के हकिगतपुर, तसरकाटा, हुसैनपुर होते हुए कुमिरदहा पंचायत में जाना पड़ता है. जोरिया में पुल निर्माण हो जाने से रांगामेटिया के ग्रामीण गिरिपुर होते हुए कुमिरदहा पंचायत के विभिन्न गांवों तक आसानी से पहुंच सकते हैं. कुमिरदहा पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीण रांगामेटिया सहित सादीपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में आसानी से पहुंच सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें