भागलपुर से देवघर जा रही बस पलटी, दो कांवरिया सहित आधा दर्जन लोग घायल

महादेवगढ़ के समीप एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में दो कांवरिया समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

By ANAND JASWAL | July 16, 2025 7:01 PM
an image

हंसडीहा. हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर महादेवगढ़ के समीप एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में दो कांवरिया समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार भागलपुर से देवघर जा रही बस जैसे ही महादेवगढ़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप पहुंचा, बस का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा हंसडीहा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भिजवाया. वहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में दो कांवरिये जो मोतिहारी जिले के मरकोनिया गांव के ओमप्रकाश कुमार (45) एवं उसकी मां उषा देवी (67) के अलावा गिरीडीह जिले के बाघमारा गांव के दिनेश तुरी (55), रूबिया देवी (30), खुशबू कुमारी (15) के साथ ही देवघर की दो छात्रा प्रीतम कुमारी (17) व पूजा प्रेमी (17) शमिल हैं. संयोगवश जिस समय बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस वक्त विद्यालय के सभी छात्र विद्यालय के कमरे में पढ़ाई कर रहे थे. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इधर, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस को हाइड्रा और किरान की मदद से उठाकर अपने कब्जे में ले लिया. दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस को उठाने के दौरान कुछ देर के लिए दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे जाम हो गया. फिर कुछ देर बाद परिचालन पुनः शुरू करा दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version