जेंडर रिसोर्स सेंटर को लेकर प्रखंडस्तरीय सलाहकार समिति गठित

जेंडर रिसोर्स सेंटर के माध्यम से महिलाओं को सामाजिक व कानूनी रूप से सशक्त किया जायेगा.

By ABHISHEK | June 12, 2025 6:02 PM
an image

प्रतिनिधि, काठीकुंड प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को जेंडर रिसोर्स सेंटर के अंतर्गत प्रखंडस्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया. इसमें बीडीओ को अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया. समिति में प्रमुख, सीडीपीओ, चिकित्सा प्रभारी, थाना प्रभारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एक प्रतिनिधि, प्रदान से एक प्रतिनिधि, एसआरपी ट्रेनर व जेएसएलपीएस के सभी संकुल से दो-दो प्रतिनिधि इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे. जेएसएलपीएस के बीपीएम समिति के संयोजक होंगे. प्रदान से अनामिका घोष एवं जिला प्रबंधक (सोशल डेवलपमेंट) नितेश सचिन ने जीआरसी की कार्यप्रणाली एवं उद्देश्यों की जानकारी दी. बताया कि जेंडर रिसोर्स सेंटर के माध्यम से महिलाओं को सामाजिक व कानूनी रूप से सशक्त किया जायेगा. मौके पर बीडीओ सौरव कुमार ने कहा कि केंद्र के माध्यम से महिला उत्पीड़न, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों से प्रभावित महिलाओं को शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध होगी. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा. प्रमुख विमला नीपू सोरेन ने कहा गांव कि महिलाओं को अब डरने की जरूरत नहीं है. जेंडर रिसोर्स सेंटर उनके लिए सुरक्षा और समर्थन का केंद्र बनेगा. हम हर उस महिला के साथ हैं, जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना चाहती है. मौके पर उपप्रमुख आलबिनुस किस्कू, बीपीएम निरंजन तिवारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version