संवाददाता, दुमका: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के धोपहाड़ गांव की रहने वाली 18 वर्षीया निक्की मुर्मू ने रविवार की देर शाम जहर खा लिया. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने मोहलपहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया. सोमवार को इलाज के क्रम में मोहलपहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतका के पिता किसान हैं और खेती-बाड़ी कर आजीविका चलाते हैं. पुलिस को अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें