हूल दिवस पर लकड़जोरिया मैदान में फुटबाॅल का महामुकाबला

टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच हूल दिवस के अवसर पर 30 जून को खेला जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी मौजूद रहेंगी.

By ANAND JASWAL | June 28, 2025 9:42 PM
feature

जामा. प्रखंड अंतर्गत चिकनियां पंचायत के लकड़जोरिया मैदान में शनिवार को हूल दिवस के अवसर पर सिदो-कान्हो स्पोर्टिंग क्लब लकड़ामोड़ की ओर से फुटबाॅल टूर्नामेन्ट का उदघाटन किया गया. उदघाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, सचिव गौतम दर्वे व केन्द्रीय समिति सदस्य सत्तार खां ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उदघाटन मैच गुलाब नगर चुटोनाथ टीम एवं मंझियाइनडीह जामा के बीच खेला गया, जिसमें गुलाब नगर चुटोनाथ ने मंझियाइनडीह को 2-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच हूल दिवस के अवसर पर 30 जून को खेला जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी मौजूद रहेंगी. फाइनल में पारितोषिक के रूप में विजेता टीम को एक लाख तीस हजार रुपये, द्वितीय स्थान वाले को एक लाख रुपये एवं तीसरा व चौथा स्थान पाने वाले को तीस-तीस हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. टूर्नामेन्ट के सफल संचालन के लिए रेफरी व लाइन मैन के लिए बांकुड़ा आसनसोल से अनूप राय, सत्यजीत मुर्मू, जामताड़ा से विजय मुर्मू, जोगेश मुर्मू, प्रेम हांसदा, कालेश्वर सोरेन को बुलाया गया है. उद्घोषक के रूप में नसीम अंसारी व शिवशंकर हेम्ब्रम अहम भूमिका निभा रहे हैं. हूल दिवस व टूर्नामेंट के अवसर पर 30 जून को संताली पंचरस व मेला का भी आयोजन किया जाएगा. मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सोरेन, संतोष हांसदा, निर्मल बेसरा, महादेव टुडु, संतोष पुझहर, नरेंद्र खिरहर, सबिता सोरेन, बुदीलाल मरांडी, अनिल मुर्मू, चन्द्रकान्त मंडल, सितेश मरांडी, प्रमोद सोरेन, बाबुजन मरांडी सहित खेलप्रेमी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version