प्रतिनिधि, दलाही: दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत निपनिया गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक असंतुलित ट्रक सड़क किनारे स्थित नाश्ते की दुकान में जा घुसा. यह घटना सुबह लगभग 11 बजे की है, जब तेज रफ्तार ट्रक नाला की ओर से दुमका की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक सामने आई एक बकरी को बचाने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया और निपनिया स्कूल के समीप पार्थो सेन की नाश्ता दुकान में जा घुसा. घटना के समय दुकान के अंदर कई ग्राहक नाश्ता कर रहे थे. दुकानदार के माता-पिता और एक कारीगर भी मौके पर मौजूद थे. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. हालांकि, ट्रक के टकराने से दुकान का पुआल से बना छावनी ढह गया. फर्नीचर, मिठाई और अन्य नाश्ते का सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें