नोनीहाट. सुखजोरा नाग मंदिर के सामने तालाब में डूबने से किशोरी की मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आयी है. किशोरी अपनी सहेलियों के साथ नाग मंदिर में पूजा करने गयी थी. सहेलियों ने बताया कि पानी में डुबकी लगाने के बाद किशोरी ऊपर नहीं आयी. यह बात सुन कुछ ग्रामीणों ने पोखर में डुबकी लगायी. डुबकी लगाते ही ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में उसे निकाला और डॉक्टर के पास लेकर गए, तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने देखते ही किशोरी को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत किशोरी छोटी कुमारी (14) नोनीहाट पंचायत के नोनीगांव निवासी किशुन मांझी की छोटी पुत्री थी. इधर, बेटी की मौत की खबर सुन कर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव के गांव में पहुंचते पूरे गांव में मातम पसरा है.
संबंधित खबर
और खबरें