रामगढ़ के पंडुआ में सर्पदंश से महिला की हुई मौत

परिजन पहले उसे स्थानीय नाग स्थान ले गए. लेकिन उसकी स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ती चली गयी. इसके बाद उसके परिजन उसकी चिकित्सा के लिए उसे सदर अस्पताल गोड्डा ले गए.

By ANAND JASWAL | June 29, 2025 8:07 PM
feature

रामगढ़. प्रखंड के छोटी रण बहियार पंचायत के पंडुआ ग्राम में सांप के काटने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. पंडुआ निवासी प्रेमलाल राय की पत्नी झुना देवी शनिवार की संध्या 4:30 बजे के लगभग अपने नवनिर्मित घर के बरामदे में भीगे कपड़ों को सूखने के लिए फैला रही थी. इसी दौरान उसे विषैले सांप ने काट लिया. उसके परिजन पहले उसे स्थानीय नाग स्थान ले गए. लेकिन उसकी स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ती चली गयी. इसके बाद उसके परिजन उसकी चिकित्सा के लिए उसे सदर अस्पताल गोड्डा ले गए. लेकिन अस्पताल ले जाने में विलंब होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका तथा महिला की मौत हो गयी. मृतका की चार पुत्रियां तथा एक पुत्र है. पुत्र की आयु मात्र सात-आठ महीने की है. मृतका का पति प्रेमलाल राय रोजगार के सिलसिले में फिलहाल महाराष्ट्र में है. हर वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में कई लोगों की जान सर्पदंश से चली जाती है. इसमें अधिकतर मौत का कारण अंधविश्वास ही होता है. सांप के काटने के बाद ज्यादातर लोगों को उनके परिजन चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाने की बजाय विभिन्न गांवों में स्थापित नाग स्थान पर ले जाते हैं. इसके कारण सर्पदंश के शिकार कई लोगों की मौत हो जाती है.

क्या कहते हैं डॉक्टर :

– डॉ धर्मेंद्र सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया हाट.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version