कार्रवाई. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस निरीक्षक ने की छापेमारी अवैध हथियार से ग्रामीणों को धमकाता था युवक प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत बलाथर गांव से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 27 वर्षीय बालकृष्ण यादव, पिता संजीव कुमार मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलाथर गांव निवासी बालकृष्ण यादव के पास अवैध हथियार है, जिसका वह गांव व उसके आसपास लोगों को डराने धमकाने के लिए हमेशा इस्तेमाल करता है. इसे लेकर गांव के लोग दहशत में रहते हैं. इस सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर एसआइ सुखरांव उरांव पुलिस बल के साथ संजीव कुमार मांझी के घर बलाथर गांव पहुंचे. पुलिस ने घर की घेराबंदी की. इसके बाद घर में छापेमारी शुरू की. घर के पीछे दरवाजा से बालकृष्ण यादव हाथ में सफेद रंग का थैला लेकर भाग रहा था. पुलिस ने पकड़ा. उसके पास से झोला में रखे रिवाॅल्वर, लोहे का बना हुआ दो देसी कट्टा, 315 बोर का 8 एमएम केएफ लिखा हुआ दो गोली पुलिस ने बरामद किया. हथियार के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी)ए/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें