Campus News : कुलपति आवास का एबीवीपी नगर इकाई ने किया घेराव

क्षेत्रीय जनजातीय कार्य प्रमुख मनोज सोरेन ने कहा कि विश्वविद्यालय और कालेज कैंपस में तालाबंदी का आंदोलन चलने से हजारों छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 8:06 PM
an image

विश्वविद्यालय और कॉलेजों में तालाबंदी को लेकर जताया आक्रोश संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय और तमाम अंगीभूत महाविद्यालयों में लगभग महीने भर से चल रहे आंदोलन व तालाबंदी से छात्रों को हो रही परेशानी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नगर इकाई द्वारा जबरदस्त आक्रोश प्रकट किया गया. कुलपति आवास का घेराव किया गया. क्षेत्रीय जनजातीय कार्य प्रमुख मनोज सोरेन ने कहा कि विश्वविद्यालय और कालेज कैंपस में तालाबंदी का आंदोलन चलने से हजारों छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विलंब चल रहा सेशन और विलंब हो रहा है. पर विवि प्रशासन व कुलपति इस आंदोलन को खत्म कराने में सकारात्मक रुख नहीं अपना रहे हैं. शिक्षकेतर कर्मचारियों की एक ही मांग है कि सातवां वेतन का लाभ उन्हें मिले. श्री सोरेन ने कहा कि यह कर्मचारियों की वाजिब मांग है, जिसे पूरा कराने की पहल कुलपति को करनी चाहिए. कहा कि रोजाना सैंकड़ो विद्यार्थी प्रतिदिन अपने समस्याओं को लेकर आते हैं. पर उनका काम नहीं होने से घूम कर चले जाते हैं. कुलपति व विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य को तार-तार कर रहे हैं. उन्हें विद्यार्थियों का दर्द एवं उनका भविष्य बरबाद होता नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि जल्द विश्वविद्यालय महाविद्यालय कैंपस को खोले जाने की पहल नहीं हुई तथा सुचारू रूप से नियमित क्लास प्रारंभ नहीं कराया गया, तो अभाविप पूरे संताल परगना में कुलपति के विरुद्ध आंदोलन करेगी. नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि विवि प्रशासन का छात्रों के प्रति ऐसा उपेक्षापूर्ण-उदासीन रवैया कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दूबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लखीराम मंडल, कॉलेज अध्यक्ष अमन कुमार, अभिषेक पाल, गायत्री कुमारी, उपेंद्र दास, सनाथ पंडित, आदित्य कुमार, प्रिंस गुप्ता, अभिषेक यादव, ऋतुराज रजक आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version