संवाददाता, दुमका. शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय एसएस विदया विहार दुमका में स्पोर्ट्स एण्ड एकेडमिक एक्सीलेंस एचीवमेंट अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कक्षा 12वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. साथ ही गत वर्ष (सत्र-2023-24) में गेम्स एण्ड स्पोर्ट्स में उत्तीर्णता प्राप्त करने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित सभी लोग आकर्षित व आनंदित हुए. विद्यालय की छात्राओं में निधि ग्रुप और सोनम ग्रुप ने भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सम्मान में देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि अन्य छात्राओं एवं छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना कमाल दिखाया. आठवीं कक्षा की मान्हा कुमारी ने बेहतरीन एंकरिंग की प्रस्तुति की. विद्यालय के सचिव निशांत विक्रम सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं इस समारोह में शामिल होकर उनका उत्साहवर्धन कराया. अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर बच्चों ने जिस प्रकार की प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वे उसे आगे भी इसे कायम रखें और राष्ट्र का मान ऊंचा बनाए रखें. प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों, खेलकूद और कला-संस्कृति में हर छात्र अपनी अभिरुचि और प्रतिभा के अनुरूप भागीदारी अवश्य निभाएं.
संबंधित खबर
और खबरें