काठीकुंड. काठीकुंड-कड़बिंधा मुख्य पथ पर ऑटो की चपेट में आने से घायल महिला की मौत हो गयी. घटना काठीकुंड बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ दूरी पर घटी. काठीकुंड बाजार निवासी सुधीमा देवी काठीकुंड चौक स्थित अपने घर से पैदल बाजार स्थित अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने पहले टोटो को पीछे से टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर पैदल जा रही महिला के ऊपर जा गिरा. ऑटो के नीचे दबी महिला को तुरंत ग्रामीणों द्वारा निकाला गया. मौके पर ग्रामीणों के आक्रोश का सामना ऑटो ड्राइवर को करना पड़ा. तुरंत ग्रामीणों द्वारा घायल महिला को सीएचसी ले जाया गया. इस दौरान अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने व चिकित्सक के मौके पर नहीं होने से जमा हुई भीड़ आक्रोशित दिखी. चिकित्सा प्रभारी अरविंद कुमार दास ने घायल महिला के सिर पर गंभीर चोट व नाक कान से खून बह जाने के कारण नाजुक स्थिति को देखते हुए पीजेएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया.
लंगूर के हमले से युवक हुआ घायल :
संबंधित खबर
और खबरें