प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के देवदहा में बड़े भाई की हत्या करने के आरोपी इमामुद्दीन मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को पुलिस ने सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया. देवदहा के मृतक शामा मियां की पत्नी आफरीन बीबी ने पति की हत्या करने के आरोप में इमामुद्दीन मियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 52/25 दर्ज हुआ था. इसमें उन्होंने बताया था कि 7 मई को देर शाम में उसके देवर इमामुद्दीन मियां अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था. झगड़ा बढ़ने पर उनके पति शामा मियां बीच-बचाव के लिए गये थे. इस दौरान इमामुद्दीन मियां ने उनके पति को चाकू से मार गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के लिए ले जाते समय उनके पति ने दम तोड़ दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें