ग्रामीणों से आवेदन लिखने के एवज में वसूली करने पर कार्रवाई

आवेदनों की भाषा एक जैसी प्रतीत होने पर बीडीओ ने लाभुकों से पूछताछ की.

By ABHISHEK | April 22, 2025 7:36 PM
an image

बीडीओ ने युवक को पकड़ कर राशि वापस करवायी, बांड भी भरवाया प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया. इस दौरान पाथरा के छोटा कामती गांव के नौ लाभुकों ने आवास योजना के लिए आवेदन दिया. आवेदनों की भाषा एक जैसी प्रतीत होने पर बीडीओ ने लाभुकों से पूछताछ की. एक लाभुक सपन बागती ने बताया कि आवेदन रानीश्वर बाजार निवासी मंटू चौधरी ने लिखा है. पुष्टि अन्य लाभुकों ने भी की. पूछताछ में आठ लाभुकों ने बताया कि आवेदन लिखवाने के एवज में उनसे 50-50 रुपये लिये गये, जबकि दिव्यांग लाभुक ने बताया कि उससे 20 रुपये लिये गये. बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि जब लाभुकों से पूछा गया कि उन्होंने आवेदन में क्या लिखा है, तो सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की. बीडीओ स्वयं लाभुकों के साथ रानीश्वर बाजार स्थित मंटू चौधरी के घर पहुंचे. पैसे लेने की बात स्वीकार की, इसके बाद उन्हें रानीश्वर थाने लाया गया. बीडीओ ने बताया कि नौ लाभुकों में से दो को पहले ही आवास मिल चुका है, जबकि शेष सात लाभुक अबुआ आवास योजना की सूची में पहले से शामिल हैं. इससे स्पष्ट होता है कि मंटू चौधरी ने सीधे-साधे ग्रामीणों को बरगला कर उनसे आवेदन लिखने के एवज में पैसे वसूले हैं. थाने में मंटू चौधरी ने लिखित आवेदन दिया, जिसमें कहा गया कि उसने सभी लाभुकों को राशि लौटा दी है. भविष्य में पैसे लेकर आवेदन नहीं लिखेगा. इसके बाद मंटू चौधरी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पंचायत सचिव व जेई की उपस्थिति में सभी 9 लाभुकों को राशि वापस कर दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version