घायल महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक से की बदसलूकी

सड़क हादसे में घायल अधेड़ महिला की पीजेएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत होने के बाद परिजनों के द्वारा हंगामा किये जाने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि युवकों के द्वारा इमरजेंसी सेवा के केबिन में घुसकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है.

By ANAND JASWAL | May 12, 2025 9:07 PM
feature

पीजेएमसीएच में की तोड़फोड़, दूसरे दिन भी दर्ज नहीं हुआ केस

सड़क हादसे में घायल अधेड़ महिला की पीजेएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत होने के बाद परिजनों के द्वारा हंगामा किये जाने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि युवकों के द्वारा इमरजेंसी सेवा के केबिन में घुसकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. हो-हंगामे के कारण ट्रेनी डॉक्टर ने केबिन में जाकर खुद को बचाने की कोशिश की, तो वहां का दरवाजा धक्का देकर खोल दिया गया. ट्रेनी डॉक्टरों को गंदी-गंदी गाली दी गयी. कहा जा रहा है कि अस्पताल में उस वक्त सीनियर डॉक्टर नहीं थे. घटना से अस्पताल के सभी ट्रेनी डॉक्टर मर्माहत और भयभीत है. ट्रेनी डॉक्टर का कहना है कि शनिवार रात को महिला सड़क दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल आयी थी, उसके सिर पर गहरी चोट आयी थी. वह बहुत ही नाजुक स्थिति में थी. ड्यूटी पर चार डॉक्टरों ने तत्काल प्रभाव से उसकी नाजुक स्थिति को संभाला और परिजनों को समझाया कि हालत अच्छी नहीं है. इन्हें तत्काल वेंटिलेटर और विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख की जरूरत है, जो यहां उपलब्ध नहीं है. परिजनों ने बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस आने में विलंब हो गयी. दो घंटे तक महिला अस्पताल में ही पड़ी रही. महिला की हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत होने के बाद परिजन नाराज हो गये और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया गया. इमरजेंसी सेवा के केबिन में घुसकर परिजनों ने टेबल में लगे शीशे को तोड़कर नष्ट कर दिया. जमकर हंगामा किया गया. पुलिस को सूचित किया गया. जब पुलिस पहुंची, तब परिजनों ने पुलिस के समक्ष भी हंगामा किया.

बैगनथरा में अज्ञात वाहन के धक्के से घायल हुई थीं महिला

उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात जरमुंडी थाना क्षेत्र के जरमुंडी-नोनीहाट मुख्य पथ पर बैगनथरा गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्का से 43 वर्षीय अधेड़ महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया था. अस्पताल में इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गयी थी. महिला नोनीहाट के झकिया गांव की रहनेवाली थी. रविवार को शव का पोस्टमार्टम हो गया था. नगर थाना प्रभारी एनके प्रसाद ने बताया कि इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद एफआइआर दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version