कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी

नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल के साथ एसकेएमयू के सीनेट सदस्य विमल मरांडी और जुझारू नेत्री मुन्नी हांसदा ने कहा है कि दुमका उपराजधानी है. सरकार ने अमृत भारत स्टेशन का दर्जा दिया है. डंपिग यार्ड रेलवे स्टेशन पर टाट पर पैबंद की तरह है.

By RAKESH KUMAR | July 20, 2025 11:11 PM
an image

दुमका. दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड हटाने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. प्रत्येक सप्ताह की तरह इस रविवार को आंदोलनकारियों ने रेलवे स्टेशन के समीप ही धरना प्रदर्शन करते हुए संबंधित कंपनी और प्रशासन से अविलंब यहां से कोयला रैक हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया. नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल के साथ एसकेएमयू के सीनेट सदस्य विमल मरांडी और जुझारू नेत्री मुन्नी हांसदा ने कहा है कि दुमका उपराजधानी है. सरकार ने अमृत भारत स्टेशन का दर्जा दिया है. डंपिग यार्ड रेलवे स्टेशन पर टाट पर पैबंद की तरह है. यार्ड को हटाना ही चाहिए. मौके पर संजय मंडल, अभय गुप्ता, गोवर्धन मंडल, जिमी यादव, मंजू गुप्ता,अमित कुमार,रिंकू यादव,गौतम कापरी,शैलेश कापरी, मिक्कू यादव, आशीष नायक,एन एन कुमार,छोटू शर्मा, आकाश यादव, अमन सिंह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version