बेलगुमा में अहिल्याबाई होल्कर की मनी जयंती, बोलीं महिला आयोग की सदस्य

सामाजिक समरसता मंच द्वारा सेमिनार का आयोजन जयप्रकाश यादव (प्रांत टोली सदस्य ) के अध्यक्षता में किया गया. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ममता कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल उपस्थित थे.

By ANAND JASWAL | May 30, 2025 8:22 PM
feature

अहिल्याबाई ने समाज में भेदभाव व छुआछूत को किया था समाप्त प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड के बेलगुमा गांव में अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर सामाजिक समरसता मंच द्वारा सेमिनार का आयोजन जयप्रकाश यादव (प्रांत टोली सदस्य ) के अध्यक्षता में किया गया. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ममता कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल उपस्थित थे. अहिल्याबाई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या ममता कुमारी ने कहि कि प्रत्येक महिला को अहिल्याबाई बनना चाहिए. समाज में भेदभाव ऊंच नीच छुआछूत जैसी कुप्रथा समाप्त हो. भारत परमवैभव को प्राप्त कर सके. जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार प्राप्त है. हर तरह का सरकारी लाभ दिलाना मेरा मकसद है. ये मकसद मैं अहिल्याबाई होलकर की जीवनी को जानकर व प्रभावित होकर मैं उस रास्ते पर चल रहा हूं. कार्यक्रम में उच्च विद्यालय जरमुंडी में मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले बेलगुमा गांव के विवेक मंडल के पुत्र अंशु राज को ममता दीदी के द्वारा 1100 रुपये एवं सुधीर कुमार मंडल के द्वारा 1100 रुपये राशि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया दामोदर गृही, दुमका के आनंद कमल, ग्राम प्रधान पशुपति सिंह, सहदेव मंडल, श्याम सुंदर मंडल, अशोक मंडल, जगदीश सिंह, बिनोद सिंह, सिको मिर्धा, नागेश्वर मिर्धा, महेंद्र मिर्धा, जीतन रजक, प्रमीला देवी, हेमावती देवी, मालती देवी, रेश्मा देवी, बबीता देवी, सुशीला देवी, देवंती देवी, उर्मिला देवी, पार्वती देवी, चंदन मंडल आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version