सरैयाहाट. अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली युवक के कमर में लगी. झारखंड मोड़ स्थित आम बगान के निकट गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे बाइक सवार युवक को अज्ञात अपराधियों ने पीछे से गोली मारकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना देने पर पुलिस मौके पहुंची एवं घायल को इलाज हेतु सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं कमर में गोली फंस जाने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. घायल युवक सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव का उमेश कुमार यादव (30) है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक एयरटेल पेमेंट बैंक में काम करता है. इसी सिलसिले में वह हंसडीहा से काम कर सरैयाहाट लौट रहा था. इसी दौरान झारखंड मोड़ स्थित आम बगान के निकट अपराधियों ने बाइक का पीछा करते हुए पीछे से गोली मारकर उससे बैग छीनने का असफल प्रयास किया. गोली कमर में लगने के कारण बाइक सवार युवक हिम्मत से काम लेते हुए बाइक को छोड़कर भाग कर एक घर के पास गिर गया. इस दौरान अपराधी वहां से भाग निकले, जिसकी सूचना पुलिस को देने पर मौके पर पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया. लेकिन गोली कमर में फंस जाने के कारण बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया. सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें