दुमका : धोबा पंचायत के कुसमाहा स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परिसर में आजसू पार्टी की रामगढ़ इकाई की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हिसाबी राय ने की. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित आजसू की बैठक में नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नेताजी को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बैठक में शामिल आजसू के केंद्रीय महासचिव अजय कुमार सिंह, केंद्रीय सचिव मनोज सिंह मेलर तथा केंद्रीय समिति सदस्य बीरबल सिंह का स्वागत किया गया. इस दौरान प्रखंड सचिव विकास कुमार, रोहित कुमार दास, राम जीवन मूर्मू, राजा मुर्मू, लालमोहन राय, राम धन पंडित, काशीनाथ राय, संजय राय, मनोज कुमार मंडल, सोहन राय आदि उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव में आजसू पार्टी की दावेदारी जामा विधानसभा क्षेत्र पर है. जामा से चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को जामा विधानसभा के हर बूथ पर आजसू का मजबूत संगठन तैयार करने का निर्देश दिया. पार्टी की मजबूती के लिये उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिये. बैठक को मनोज सिंह मेलर, बीरबल सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें