प्रेमपूर्ण भक्ति से ही भगवत कृपा की प्राप्ति संभव : गोविंद

श्रीकृष्ण व राधारानी के लीला आधारित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से वातावरण में भक्तिमय हो गया.

By ANAND JASWAL | April 8, 2025 7:20 PM
an image

पलासी में अखंड हरिनाम संकीर्तन कुंज विलास के साथ मंगलवार को संपन्न, बंटा महाप्रसाद प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के पलासी में सार्वजनिक दुर्गा समिति पलासी द्वारा आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन कुंज विलास के साथ मंगलवार को संपन्न हो गया. इस दौरान पश्चिम बंगाल, नलहाटी के कीर्तनिया गोविंद प्रामाणिक ने कृष्णरूपी परमात्मा में गोपी रूपी जीवात्मा का मिलन प्रसंग प्रस्तुत किया. कथा प्रसंग के दौरान कहा कि अहंकार का आवरण हटते ही मानव के हृदय में भक्ति व प्रेम की भावना प्रस्फुटित होती है. प्रेम पूर्ण भक्ति से ही भगवत कृपा की प्राप्ति संभव है. श्रीकृष्ण व राधारानी के लीला आधारित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से वातावरण में भक्तिमय हो गया. साज में विमल चक्रवर्ती, मिलन पाल, तपन दास व विष्णु हलदर ने संगत दी. इस क्रम कीर्तनिया गोविंद प्रामाणिक ने 64 महंत, द्वादश गोपाल, 6 गोस्वामी आदि को विदाई देकर हरिनाम संकीर्तन का समापन किया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. अनुष्ठान के सफल आयोजन में शंभूनाथ तिवारी, धीरेन चार, रंजीत पाल, उज्ज्वल भंडारी, धनंजय पाल, दीपेन पाल, सुकांत भंडारी, पंचानन पाल ने सक्रिय भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version