आदिवासी महापंचायत स्थगित फिर भी प्रशासनिक स्तर पर बरती जा रही सतर्कता

दोनों पक्षों की ओर से सुलहनामा पत्र भी बनाया गया है. लेकिन यह विवाद प्रशासन के लिए अब भी सिरदर्द बना हुआ है.

By ANAND JASWAL | May 24, 2025 9:05 PM
feature

सरैयाहाट. थाना क्षेत्र के भतुरिया गांव में आदिवासी समाज द्वारा बुलायी जा रही महापंचायत स्थगित तो हो गयी है, लेकिन प्रशासन काफी सतर्कता बरत रही है. भतुरिया गांव में आपसी जमीन विवाद को लेकर 25 मई को होने वाली दिशोम बैसी यानी आदिवासियों की परम्परागत महापंचायत को स्थानीय प्रशासन ने सूझबूझ से स्थगित करा दिया है. इसको लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें आदिवासी समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति की उपस्थिति में काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों पक्ष उक्त महापंचायत नहीं बुलाने पर राजी हुए. दोनों पक्षों की ओर से सुलहनामा पत्र भी बनाया गया है. लेकिन यह विवाद प्रशासन के लिए अब भी सिरदर्द बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बहुत से लोगों को महापंचायत की खबर हो चुकी है. वहीं कुछ लोगों को दोनों पक्षों की ओर से समझौता होने की जानकारी नहीं होने पर संभावना है कि महापंचायत को लेकर आदिवासी लोगों का जुटान हो सकता है. इसलिए प्रशासन काफी सतर्क मोड में है. शनिवार को अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू व थाना प्रभारी राजेंद्र यादव अन्य पुलिस बल के साथ उक्त गांव भतुरिया जाकर दोनों पक्षों के लोगों से मिलकर महापंचायत स्थगित रहे, लोगों का जुटान न हो, इसके लिए कई तरह के निर्देश दिया. वैसे तो दोनों पक्ष महापंचायत नहीं बुलाने की बात कह रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version