पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

जामा प्रखंड अंतर्गत बारापलासी चौक में रविवार को हिंदू जागरण समिति द्वारा पहलगाम आतंकी हमला को लेकर मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. चौक से हटिया परिसर तक काफी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और लोगों ने पैदल आक्रोश मार्च किया.

By ANAND JASWAL | April 27, 2025 9:18 PM
an image

प्रतिनिधि, जामा जामा प्रखंड अंतर्गत बारापलासी चौक में रविवार को हिंदू जागरण समिति द्वारा पहलगाम आतंकी हमला को लेकर मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. चौक से हटिया परिसर तक काफी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और लोगों ने पैदल आक्रोश मार्च किया. लोग हाथों में मशाल और तख्तियां लिए थे. तख्तियों पर आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे नारे लिखे थे. पाक पीएम के खिलाफ भी नारे लगाये गये. हमले में जान गंवाने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पंकज सिंह, प्रेम यादव, सुभाष नाग, नीलेश मरिक, सौरव यादव, रंजीत यादव, नितेश लायक, बुलेंदर यादव, आकाश नाग, कृष्णा नाग, फंटूस, बलराम, वीर, पिंटू, राजेश, मिलन, शिवा, मुकुल आदि मौजूद थे. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि पहलगाम घटना को लेकर यहां लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. धर्म के आधार पर निर्दोषों की हत्या करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. भारत ने पाक के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं. आतंकवाद के खिलाफ हर कदम उठाने के लिए कृतसंकल्प है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version