नाबालिग बेटी की बरामदगी की डीआइजी से लगायी गुहार

देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दुमका पहुंचकर बुधवार को डीआईजी कार्यालय में आवेदन देकर गुहार लगाई है.

By ANAND JASWAL | April 16, 2025 9:33 PM
an image

संवाददाता, दुमका: देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दुमका पहुंचकर बुधवार को डीआईजी कार्यालय में आवेदन देकर गुहार लगाई है. पिता का कहना है कि उसकी बेटी पिछले महीने की 23 तारीख से लापता है. पालोजोरी थाना में केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस अब तक न तो बेटी की बरामदगी के लिए कोई ठोस प्रयास कर रही है और न ही नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उल्टा, अभियुक्त के परिजन पीड़ित परिवार को बार-बार धमकी दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है. थाना प्रभारी, डीएसपी और पुलिस अधीक्षक देवघर को कई बार आवेदन देने और आग्रह करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से परेशान होकर अंततः पीड़ित पिता ने डीआइजी दुमका के कार्यालय में जाकर आवेदन सौंपा है. इस आवेदन की एक प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गयी है. बेटी की अब तक बरामदगी न होने से परिवार बेहद परेशान है. पिता ने चिंता जाहिर की है कि कहीं अपराधियों ने उसकी बेटी की जान न ले ली हो. उसके पिता मूल रूप से दुमका जिले के निवासी हैं और वर्तमान में पालोजोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपने ससुराल में रह रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version