प्रभात खबर टोला, दुमका. मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर दुमका जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को शांति समिति की बैठकें आयोजित की गयी. इन बैठकों में प्रशासनिक अधिकारियों, थाना प्रभारियों, शांति समिति सदस्यों एवं मुहर्रम कमेटियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. सभी स्थानों पर लोगों से आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील की गयी. प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि पर्व शांति, सुरक्षा और समरसता के साथ सम्पन्न हो सके.
दुमका : डीजे और आग के खेल पर पूर्ण प्रतिबंध :
मसलिया : टोंगरा थाना क्षेत्र में मेला व करतब आयोजन की दी जानकारी :
टोंगरा थाना परिसर में थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मणिकडीह के डंगालपाड़ा में मुहर्रम के दिन आयोजित होने वाले करतब और मेले की जानकारी दी गयी. जुलूस के रूट व आयोजन संबंधी जानकारी ली गयी. सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों से बचने की अपील की गयी. बैठक में एसआई टीमरु उरांव, एएसआई अर्जुन मरांडी, धरम मंडल, लखींद्र मंडल, हातिम मियां, अयूब मियां, संतोष राय, मनोज कुमार साह, मनोरथ गोराई, संतोष धीवर, सुजीत साह, तपन कुमार साह, मलय कुमार मंडल, सुजीत राणा, सिद्दीक मियां, मुस्ताक मियां और वसीर शेख सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
गोपीकांदर : सीमावर्ती इलाकों में गश्ती व्यवस्था रहेगी :
शिकारीपाड़ा : नशा, हथियार व आपत्तिजनक नारों पर रोक :
शिकारीपाड़ा थाना परिसर में सीओ कपिलदेव ठाकुर की अध्यक्षता में तथा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मुहर्रम जुलूस बिना डीजे के, बिना नशे के और बिना किसी धारदार हथियार के निकाला जाएगा. धार्मिक स्थलों के समीप किसी भी प्रकार का शोर या आपत्तिजनक नारा न लगाने की भी अपील की गयी. बैठक में प्रमुख हुदू मरांडी, रामनारायण भगत, कलीमुद्दीन अंसारी, तमिजुद्दीन अंसारी, लाल मोहम्मद, यकीन अंसारी, मंसूर अंसारी, संयोग सिंह, मुख्तार अंसारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
रानीश्वर प्रखंड : गाइडलाइन के अनुपालन पर जोर :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है